अग्रवाल समाज हिमायतनगर शाखा की कार्यकारिणी सभा संपन्न
हैदराबाद, अग्रवाल समाज हिमायतनगर शाखा की कार्यकारिणी सभा होटल ताजमहल में संपन्न हुई। शाखा के मानद मंत्री दिनेश अग्रवाल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, सभा में आगामी अग्रसेन जयंती कार्यक्रम पर विचार विमर्श किया गया। अग्रवाल समाज तेलंगाना के अध्यक्ष अनिरुद्ध गुप्ता द्वारा सदस्यता विचार ड्राइव के बारे में चर्चा की गई। इस हेतु जिला समन्वयक डी.पी. अग्रवाल ने 24 अगस्त को होने वाली सभा में सभी को उपस्थित रहने का आग्रह किया।
केन्द्राय समिति सदस्य रमा बाजोरिया ने 10 सितंबर को आयोजित नारी शक्ति पर्व की जानकारी दी। अल्पाहार के साथ सभा संपन्न हुई। सभा में संस्थापक डी.पी. अग्रवाल, मानद मंत्री दिनेश अग्रवाल, केन्द्राय समिति सदस्य रमा बाजोरिया, उपाध्यक्ष आनंद पित्ती, सह-सचिव मनीष अग्रवाल, पूर्वाध्यक्ष पवन भुवानिया, कार्यकारिणी सदस्य अनिल बाजोरिया, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, नरेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें… वल्लभ यूथ ऑर्गनाइजेशन ने मनाया जन्माष्टमी महोत्सव
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





