माहेश्वरी सेवा संघ की कार्यकारिणी बैठक संपन्न

हैदराबाद, माहेश्वरी सेवा संघ, सिकंदराबाद की कार्यकारिणी बैठक का आयोजन पान बाजार स्थित मित्तल चेंबर में किया गया। जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, सर्वप्रथम भगवान महेश की पूजा-अर्चना की गयी। संस्था के अध्यक्ष गोपाललाल बंग ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए आगामी महेश नवमी पर्व को लेकर सदस्यों से सुझाव आमंत्रित किए। मंत्री जगदीश दरक ने सभी सदस्यों के साथ महेश नवमी पर्व को लेकर विचार-विमर्श किया।

इसके पश्चात आगामी 4 जून को महेश कन्वेंशन, ताड़बन में सुबह 8 बजे से भगवान शिवा का रुद्राभिषेक, पूजा-आरती व गोष्ठी प्रसाद कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। विद्वान पंडितों द्वारा भगवान शिव का रुद्राभिषेक कराया जाएगा। इसके अलावा सुबह 10 बजे पैराडाइज स्थित दीवान बहादुर सेठ रामगोपाल मालाणी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात सुबह 11 बजे से गोष्ठी प्रसाद का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

Ad

यह भी पढ़ें… जेसीआई बंजारा हैदराबाद की प्रभावी सार्वजनिक भाषण कार्यशाला संपन्न

रुद्राभिषेक के मुख्य यजमान सत्यनारायण सोमाणी एवं राजकुमार बंग परिवार होंगे। प्रसाद व्यवस्था सत्यनारायण मूंदड़ा, पंडित की व्यवस्था गोपाललाल बंग, हार-फूल, पूजा सामग्री की व्यवस्था वेणुगोपाल जाखोटिया, भागवतदास लोया, टेंट सामान की व्यवस्था किशोर अट्टल, लालचंद डागा संभालेंगे। सभी समाज बंधुओं से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आग्रह किया गया। लालचंद डागा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। अवसर पर सत्यनारायण मूंदड़ा, राजेंद्र कुमार बजाज, नंदकिशोर मूंदड़ा, वेणुगोपाल जाखोटिया, लड्डू बंग उपस्थित थे।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button