ईरान में आवासीय इमारत में धमाका, सात लोग घायल
दुबई, ईरान के क़ोम शहर मे आज पारदिसान इलाके में एक आवासीय इमारत में जोरदार धमाका हुआ, जिसमें सात लोग घायल हो गए। ईरान की अर्ध-सरकारी समाचार एजेंसी फार्स ने यह जानकारी दी। रिपोर्ट में एक अज्ञात सूत्र के हवाले से कहा गया कि यह धमाका किसी भी इस्राइली हमले का नतीजा नहीं था।
क़ोम दमकल विभाग के निदेशक ने फार्स को बताया, “धमाके में चार आवासीय यूनिटों को नुकसान पहुंचा है। प्रारंभिक जांच में घटना का कारण गैस लीक बताया गया है और इस संबंध में जांच जारी है।” फार्स एजेंसी के अनुसार, इमारत में रहने वाले लोग आम नागरिक थे।
गौरतलब है कि पिछले महीने ईरान और इस्राइल के बीच 12 दिनों तक चले हवाई युद्ध के बाद, जिसमें अमेरिका और इस्राइल ने ईरान की परमाणु सुविधाओं को निशाना बनाया था, देश में कई विस्फोट हो चुके हैं। हालांकि, अब तक किसी भी घटना के लिए इस्राइल को सीधे तौर पर ज़िम्मेदार नहीं ठहराया गया है।
यह भी पढ़े: http://‘ग़ाज़ा में संघर्ष विराम एक-दो हफ्तों में संभव
एक अज्ञात ईरानी सूत्र ने धमाके के बाद फार्स को बताया, “लोग इस्राइली हमलों की अफवाहों से परेशान न हों। अगर देश में कोई शत्रुतापूर्ण कार्रवाई होती है, तो उसकी सूचना तुरंत जनता तक पहुंचेगी और कब्जे वाले क्षेत्रों में अलार्म भी बज उठेगा।”
इस्राइल लंबे समय से ईरानी परमाणु वैज्ञानिकों की हत्या करता रहा है, जिन्हें वह अपने खिलाफ सीधे खतरे के रूप में देखता है। वहीं तेहरान हमेशा अपने परमाणु कार्यक्रम को शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए बताया है। इस ताज़ा धमाके ने एक बार फिर देश की आंतरिक सुरक्षा और गैस संरचनाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





