पकड़ा गया फर्जी आरएएस अधिकारी
जैसलमेर, राजस्थान के जैसलमेर में फर्जी आरएएस अधिकारी पकड़ा गया। आरोपी युवक का नाम हरजीत सिंह है। हरजीत लाल बत्ती लगी सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल कर रहा था। सादी वर्दी में गश्त के दौरान जैसलमेर के एसपी सुधीर चौधरी ने सोनार किले के पास उसे रोका। हरजीत फ़र्ज़ी आईडी कार्ड दिखाकर खुद को आरएएस अधिकारी बता रहा था। इस पर शक हुआ और कोतवाली थाने ले जाया गया।
पहली नज़र में थोड़ा संदिग्ध प्रतीत हुआ तो एसपी ने एसएचओ कोतवाली को निर्देश दिए कि इसकी जांच की जाए। जांच के दौरान सामने आया है कि उसके पास में एक फर्जी आईडी कार्ड था और उसकी गाड़ी पर स्टेट मोटर गैराज लिखा हुआ था उसके अलावा जो मल्टीकलर्ड बेकन थी उसका एक बिल उसके पास में मिला जो कि राजस्थान सचिवालय के नाम से था। जांच में पता चला कि हरजीत सिंह का अधिकारी होने का दावा पूरी तरह फर्जी है।
पुलिस के मुताबिक हरजीत अजमेर का रहने वाला है लाल बत्ती लगी हुई कार लेकर खुद को फ़र्ज़ी आरएएस अधिकारी बता रहा था। वह पुलिस अधिकारियों पर भी रौब जमा रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि युवक के मंसूबे क्या थे और वह फर्जी आरएएस अधिकारी बनकर किन उद्देश्यों को पूरा करना चाहता था। एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि रात को गश्त के दौरान एक संदिग्ध युवक पुलिसकर्मी से उलझ रहा था, वह अपने आपको एक आरएएस अधिकारी बता रहा था। (एजेंसियाँ)