केसीआर को हटाकर पछता रहे हैं किसान : केटीआर
हैदराबाद, भारत राष्ट्र समिति (भारास) कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व मंत्री के. तारक रामाराव ने राज्य में यूरिया की कमी के चलते किसानों को हो रही परेशानी को लेकर कहा कि अब तेलंगाना की चार करोड़ जनता को केसीआर की कीमत क्या है, समझ आ रहा है।
केटीआर ने कहा कि अगले 100 सालों की सोच रखने वाले अनुभवी दूरदृष्टा केसीआर को सत्ता से हटाकर शासन चलाने के नाकाबिल मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को सत्ता की बागडोर देने से क्या नुकसान हुआ है, अब किसानों को पता चल रहा है। उन्होंने कहा कि यूरिया की कमी न हो इसके लिए केसीआर कृषि अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठकें करते थे। केंद्र को पत्र पर पत्र लिखा करते थे।
यह भी पढ़ें… कालेश्वरम रिपोर्ट के संबंध में कब होगी कार्रवाई?
यूरिया का स्टॉक रखकर किसानों को गांवों में यूरिया उपलब्ध कराया करते थे। उन्होंने कहा कि ऐसे दूरदृष्टा केसीआर के न होने का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यूरिया की कमी कांग्रेस की असमर्थता का नतीजा है।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





