किसानों के साथ घोखा : केटीआर

हैदराबाद, भारत राष्ट्र समिति (भारास) कार्यकारी अध्यक्ष व विधायक कल्वाकुंट्ला तारक रामाराव ने मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी सरकार पर किसानों को धोखा देने का आरोप लगाया और प्रति वर्ष 15 हजार रुपये किसानों के खातों में जमा करने संबंधी वादे को पूरा करने की मांग करते हुए बीआरएस नेताओं व कार्यकर्ताओं से किसानों के साथ मिलकर सोमवार, 6 जनवरी को राज्यभर के सभी जिलों, मंडल केंद्रों, निर्वाचन क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया।

भारास मुख्यालय तेलंगाना भवन में मीडिया को संबोधित करते हुए केटीआर ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव के संकट से उबरने के लिए ही रैतु भरोसा योजना 26 जनवरी से लागू करने की घोषणा रेवंत सरकार ने की है। उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि निकाय चुनाव होते ही इस योजना को बंद कर दिया जाना तय है। उन्होंने कहा कि रेवंत सरकार ने किसानों के साथ द्रोह किया है और तेलंगाना के इतिहास में मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी किसान द्रोही के रूप में जाने जाएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने रैतु भरोसा के अंतर्गत वर्ष में 15 हजार रुपये देने का वादा करके सत्ता में आने के बाद केवल 12 हजार रुपये देने की घोषणा करके धोखा दिया है। उन्होंने चुनाव के पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के विभिन्न सभाओं में रैतु भरोसा योजना के तहत 15 हजार रूपये देने संबंधी दिए बयानों की वीडियो क्लिपिंग मीडिया को दिखाई। उन्होंने कहा कि पूर्व केसीआर शासन ने 5,943 करोड रुपये रेवेन्यु सरप्लस के साथ कांग्रेस को शासन सौंपा था लेकिन रेवंत सरकार ने केवल 1 वर्ष के शासन में 1 लाख 38 हजार करोड़ रुपये का कर्ज तेलंगाना पर लाद दिया है फिर भी कोई बडी परियोजना प्रारंभ नहीं की।

उन्होंने कहा कि पूर्व केसीआर सरकार ने कर्ज अवश्य लिया था लेकिन संपदा क्रिएट की तथा जनता में वितरण किया था। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि 70 लाख किसानों को धोखा देने के एवज में मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी किसानों से माफी मांगें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के गलत निर्णयों के कारण राज्य की आर्थिक परिस्थिति दिवालिया हो चुकी है जबकि राज्य के आर्थिक इंजन हैदराबाद में भी मूसी पुनरूद्धार व हैद्रा के तहत गरीबों के घरों को ढहाए जाने आदि के चलते रियल एस्टेट पूरा गिर चुका है। अवसर पर पूर्व मंत्री पोन्नाला लक्षमय्या, पूर्व मंत्री निरंजन रेड्डी, सांसद वड्डीराजू रविचंद्रा, विधान परिषद सदस्य तक्कलापल्ली रवींदर व श्रीनिवास रेड्डी, पूर्व मंत्री ताटीकोंडा राजय्या आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button