किसानों की उपज MSP खरीदी जा रही है: कृषि मंत्री
नई दिल्ली , केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मोदी सरकार पूरी तरह से किसान हितैषी है और किसानों की बेहतरी के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार तुअर, उड़द और मसूर जैसी दालों के घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने और आयात पर निर्भरता कम करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी दिशा में मूल्य समर्थन योजना (PSS) के तहत 2024-25 खरीफ सीजन में प्रमुख तुअर उत्पादक राज्यों में तेजी से खरीद की जा रही है। सरकार ने 2028-29 तक राज्यों के उत्पादन के 100% के बराबर दालों की खरीद का संकल्प लिया है।
MSP पर दालों और तिलहनों की खरीद जारी
केंद्र सरकार ने आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश में तुअर (अरहर) की MSP पर खरीद को मंजूरी दी है। इसके तहत नैफेड और एनसीसीएफ के माध्यम से 25 मार्च 2025 तक 2.46 लाख मीट्रिक टन तुअर की खरीद की गई है, जिससे 1,71,569 किसान लाभान्वित हुए हैं। साथ ही, कर्नाटक में खरीद अवधि को 90 दिनों से बढ़ाकर 1 मई तक कर दिया गया है।
किसानों की आय बढ़ाने के लिए ठोस प्रयास
प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान (PM-AASHA) को 2025-26 तक बढ़ाया गया है, जिससे किसानों से MSP पर दालों और तिलहनों की खरीद जारी रहेगी। RMS 2025 के तहत चना, सरसों और मसूर की कुल स्वीकृत मात्रा क्रमशः 27.99 लाख मीट्रिक टन, 28.28 लाख मीट्रिक टन और 9.40 लाख मीट्रिक टन तय की गई है। राज्य सरकारों से अपील की कि MSP से नीचे कोई खरीद न हो, ताकि किसानों को पूरा लाभ मिल सके।( PIB)
यह भी पढ़ें—चौथे 25टी बोलार्ड पुल टग युवान (यार्ड 338) का नौसेना में प्रवेश
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





