कांग्रेस के धोखे से सतर्क रहें किसान : केटीआर
हैदराबाद, भारत राष्ट्र समिति (भारास) के कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व मंत्री कल्वाकुंट्ला तारक रामाराव ने मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी सरकार पर रैतु भरोसा योजना अमल के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के दिशानिर्देशों का पालन किए जाने संबंधी षड़यंत्र रचकर किसानों को धोखा देने का आरोप लगाया और बताया कि इससे आधे से अधिक किसानों को रैतु भरोसा से हाथ धोना पडेगा, इसलिए किसान सतर्क रहें और गांव आने वाले कांग्रेस विधायकों, मंत्रियों, नेताओं को जमकर लताडें। बीआरएस साथ खडे रहेगी ।
किसानों को लिखे 4 पन्नों के खुले पत्र में केटीआर ने कहा कि यदि अब किसान मौन रहे, तो धोखा मिलेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की अमल में लाई जा रही किसान सम्मान निधि योजना को सबसे बडा धोखा करार देते हुए कहा कि तेलंगाना में 70 लाख से अधिक किसान हैं लेकिन सम्मान निधि के दिशानिर्देशों के चलते 30 लाख किसान भी लाभान्वित नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब बडे भाई (मोदी) के रास्ते पर ही छोटे भाई मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी चलते हुए किसान सम्मान निधि के दिशानिर्देशों के तहत रैतु भरोसा योजना अमल करने जा रहे हैं। यदि ऐसा हुआ तो 40 लाख से अधिक किसान रैतु भरोसा योजना के लाभ से हाथ धो बैठेंगे। उन्होंने कहा कि धोखेबाज कांग्रेस जहां दिल्ली में किसान सम्मान निधि के दिशानिर्देशों का विरोध कर रही है वहीं तेलंगाना में गले लगा रही है।
उन्होंने कहा कि दरअसल कांग्रेस सरकार रैतु भरोसा योजना को दफन करके किसानों को पूरी रह से डुबोने की फिराक में है इसलिए तेलंगाना के जागरूक किसान रेवंत रेड्डी सरकार की चाल को समझें और पलटवार करें। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में 47 प्रतिशत को रोजगार देने वाला सबसे बडा उद्योग किसानी है और रैतु बंधू योजना के लाभार्थियों में 80 प्रतिशत दलित, गिरीजन, बहुजन वर्ग है इसमें 10 एकड से अधिक भूमि वाले 1.3 प्रतिशत किसान हैं ऐसे में संक्रांति के बाद रैतु भरोसा के लिए किसान सम्मान निधि के दिशानिर्देश अपनाकर लाभार्थियों में भारी कटौती की जाएगी और यह किसानों के साथ सरासर धोखा है। केटीआर ने बीआरएस का अर्थ भारत रैतु समिति बताया और कहा कि लडना हमारे लिए नया नहीं है इसलिए सभी किसान इस सरकार से वर्षाकाल व यासंगी दोनों फसलों के लिए फसल निवेश रैतु भरोसा की राशि देने की मांग करें और जिद पर अडे रहें बीआरएस पूरा समर्थन करेगी। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार अब प्रति एकड 7,500 रूपए नहीं किसानों के खातों में प्रति एकड 17,500 रूपये जमा करे । उन्होंने कहा कि विधानसभा के सत्र के दौरान बीआरएस ने कांग्रेस सरकार से प्रश्न किया था कि रैतु भरोसा संक्रांति पर्व के बाद ही क्यों? बंटाई किसान को भी रैतु भरोसा का लाभ देने का वादा किया गया था क्या उसे निभाया जाएगा? के उत्तर देने से बचकर सरकार भाग खडी हुई। उन्होंने सभी किसानों से सरकार के खिलाफ आंदोलन छेडने और किसानों के साथ बीआरएस के साथ खडे रहने का आश्वासन भी दिया।