सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र की मौत, माँ-बेटी गंभीर
निर्मल, निर्मल के नरसापुर में तेज रफ्तार कार के पेड़ से टकराने की वजह से पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि माँ-बेटी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। नरसापुर पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर एम. हनमंडलु ने बताया कि मनमाड का रहने वाला एस. सुरेश (30) कार में सवार होकर अपनी पत्नी प्रियंका, बेटे धनुष (7) व बेटी तनिष्का (5) के साथ बोथ में अपने ससुराल से वापस हैदराबाद लौट रहा था।
इसी दौरान नरसापुर के पास सुरेश का कार से नियंत्रण छूट गया और कार पेड़ से टकरा गई। घटना में सुरेश व घनुष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रियंका व तनिष्का का स्थानीय अस्पताल में इलाज कराने के बाद बेहतर उपचार के लिए हैदराबाद के अस्पताल में शिफ्ट किया गया। सुरेश की सास लक्ष्मी की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज करते हुए आगे की तफ्तीश कर रही है।