एफडीडीआई ने मनाया राष्ट्रीय महत्व संस्थान के दर्जे का उत्सव

हैदराबाद- राष्ट्रीय महत्व संस्थान का दर्जा मिलने की स्मृतियों को ताजा करने के लिए फुटवियर डिजाइन एवं विकास संस्थान (एफडीडीआई) हैदराबाद परिसर में आईएनआई दिवस मनाया गया। अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से शिक्षा, नवाचार, समावेशिता और सामाजिक प्रगति में एफडीडीआई के उत्कृष्ट योगदान को दर्शाया गया।

एफडीडीआई हैदराबाद के कार्यकारी निदेशक डॉ. नरसिंहुगारी तेज लोहित रेड्डी ने अवसर पर कहा आईएनआई (इंस्टीटयूट ऑफ नेशनल इंम्पॉर्टेंस) डे संस्थान की उत्कृष्टता तथा उपलब्धियों का उत्सव है। जो संस्थान के नवाचार और ज्ञान की खोज की प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए समुदाय में सहयोग और विकास की भावना को प्रोत्साहन देता है। उन्होंने कहा संस्थान ने अपने योगदान द्वारा उच्च मानकों और सार्थक प्रभाव के प्रति अपने समर्पण की पुष्टि की है, जो उत्कृष्टता की दिशा में महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।

आईआईआईटी-एच निदेशक डॉ. पी.जे. नारायणन ने एफडीडीआई के आईएनआई दिवस के उपलक्ष्य में नवाचार और उत्कृष्टता पर विशेष रूप से बल दिया। उन्होंने छात्रों को चुनौतियों को स्वीकार करने और सीमाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। निफ्ट हैदराबाद की निदेशक डॉ. मालानी दिवाकला ने उत्कृष्टता और नवाचार के प्रति एफडीडीआई की प्रतिबद्धता की प्रशंसा करते हुए भविष्य के नेताओं और उद्यमियों को पोषित करने के महत्व पर जोर दिया। साथ ही संस्थानों के बीच निरंतर सहयोग की आशा व्यक्त की। सीएफटीआई, चेन्नई के निदेशक के. मुरली जूते, फैशन और चमड़े के सामान के डिजाइन के भविष्य के लिए अपना दृष्टिकोण साझा करते हुए स्थिरता, रचनात्मकता और उद्योग-अकादमिक सहयोग पर बल दिया। उन्होंने छात्रों से उद्योग के उज्ज्वल भविष्य हेतु जिज्ञासु तथा प्रयोगरत रहते हुए नवाचारों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

एफडीडीआई सचिव कर्नल पंकज कुमार सिन्हा ने कहा कि वर्ष 2017 में 5 अगस्त को संस्थान को राष्ट्रीय महत्व का संस्थान रूपी प्रतिष्ठित दर्जा प्रदान किया गया। उन्होंने फुटवियर, फैशन और संबंधित क्षेत्रों में उत्कृष्टता और नवाचार के लिए एफडीडीआई की प्रतिबद्धता का उल्लेख करते हुए सभी हितधारकों के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया। अवसर पर बाटा के उपाध्यक्ष राजन कुमार झा, एवर ट्रेड शूज के प्रबंध निदेशक नीरेन आनंद सहित अन्य वक्ताओं ने फुटवियर और फैशन में उभरते रुझानों, नवाचार और स्थिरता पर प्रकाश डाला। साथ ही सतत रूप से विकसित हो रहे उद्योग परिदृश्य में छात्रों से अनुकूलनशीलता और उत्कृष्टता की प्रवृति की ओर अग्रसर रहने का आह्वान किया गया।

आईएनआई दिवस के उपलक्ष्य में रंगारंग फैशन शो अलंकरण' का आयोजन किया गया, जिसमें भारत के विभिन्न क्षेत्रों की पारंपरिक हथकरघा और ड्रैपिंग विरासत को दर्शाया गया। अवसर पर एफडीडीआई कैंपस स्टोर की वेबसाइटसैली’ तथा वार्षिक फैशन पत्रिका `फेलिसिटास’ को भी लांच किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button