बीजेआर कॉलेज में सम्मान समारोह आयोजित

हैदराबाद, बाबू जगजीवन राम शासकीय स्नातक महाविद्यालय (स्वायत्त), नारायणगुड़ा में शिक्षा दिवस पर प्रदेश स्तर पर श्रेष्ठ अध्यापिका के रूप में सम्मानित प्रोफेसर ई.एम. सुनीता का स्वागत और सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य कैप्टन डॉ. एम. विजयकुमार ने की। समारोह का संचालन कॉलेज स्टाफ क्लब के कार्यदर्शी एवं कॉमर्स असोसिएट प्रोफेसर जी. गिरिधर (पूर्व प्राचार्य हिन्दी महाविद्यालय) ने किया।

कार्यक्रम में प्रो. ई.एम. सुनीता के शैक्षणिक योगदान, सामाजिक गतिविधियों और नेतृत्व क्षमता की प्रशंसा की गई। वृक्ष शास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. ई.एम. सुनीता के नेतृत्व में आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी, औषधीय वृक्षारोपण एवं वितरण कार्यक्रम तथा महाविद्यालय में स्वच्छता एवं हरित परिपूर्ण कार्यक्रम को विशेष रूप से उजागर किया गया। डॉ. एम. विजयकुमार ने कहा कि प्रोफेसर ई.एम. सुनीता बीजेआर महाविद्यालय के लिए गौरव का विषय हैं। उनकी सेवाएँ और उत्कृष्टता छात्रों व संकाय के लिए प्रेरणास्त्रात हैं।

Ad

यह भी पढ़ें… मारवाड़ी समाज की अपील महिलाओं से ही लगवाएँ मेहंदी

महाविद्यालय के उप-प्राचार्य डॉ. पी. सत्यनारायण रेड्डी ने प्रो. सुनीता की उपलब्धियों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी। अवसर पर प्राध्यापक सी.वी.एल. नारायण, ज्योति लोखंडे, रत्न कल्याणी, भव्यश्री, अरुणा, नागरत्नम, प्रो. गोविंद विट्ठल राव देशमुख, प्रो. भिक्षपति, पंढरीनाथ, डॉ. सी. राजेश्वर, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. जे. गंगाधर, डॉ. अजय, डॉ. एच. नरसिंहुलु, कार्यालय अधीक्षक रमेश कुमार, स्वाति, सौम्या व अन्य उपस्थित थे।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button