बालिका छात्रावासों का निरीक्षण करेंगी महिला अधिकारी : सीएस
हैदराबाद, राज्य सरकार की मुख्य सचिव शांति कुमारी ने बताया कि महिला आईएएस अधिकारी स्वयं सरकारी बालिका कल्याण छात्रावासों का निरीक्षण कर वहाँ रात्रि विश्राम करेंगी। राज्य में बालिकाओं के लिए 540 कल्याण छात्रावास कार्यरत हैं। सरकार इन छात्रावासों में शैक्षिक स्तर को सुधारने तथा हाल ही में बढ़ाये गये आहार शुल्क के अनुसार बालिकाओं को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने को प्राथमिकता दे रही है।
उन्होंने छात्रावासों में महिला अधिकारियों के निरीक्षण से संबंधित अधिकारियों के साथ टेलीकॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि पहले चरण में 29 महिला आईएएस अधिकारी इन छात्रावासों का दौरा कर वर्तमान स्थिति का निरीक्षण करेंगी। कॉमन डाइट के रखरखाव, शैक्षिक मानकों, छात्रावासों में बुनियादी ढाँचे और छात्रावासों के प्रबंधन जैसे मुद्दों पर ध्यान दिया जाएगा। छात्रावासों में शैक्षिक स्तर में सुधार लाने तथा छात्रावासों के और बेहतर प्रबंधन के लिए उपयुक्त प्रस्ताव सरकार को सौंपेंगे। निरीक्षण का पहला चरण 25 जनवरी तक पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले चरण में निरीक्षणों से प्राप्त फीडबैक पर विस्तृत समीक्षा की जाएगी। तत्पश्चात छात्रावासों का निरीक्षण सभी स्तर के अधिकारियों के साथ किया जाएगा।टेलीकॉन्फ्रेंस में अनुसूचित जाति विकास प्रधान सचिव एन. श्रीधर और अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।