हैदराबाद, अग्रसेन को-ऑपरेटिव अर्बन बैंक लिमिटेड की 5वीं नई शाखा अत्तापुर के बी.पी.एन. स्क्वायर कॉम्प्लेक्स में आज आरंभ की गयी। पंडित संजय शर्मा के सानिध्य में पूजा के पश्चात विधिवत रूप से उद्घाटन राजेन्द्र नगर के विधायक टी. प्रकाश गौड़ द्वारा किया गया।
अवसर पर एनएफसीयूबी के निदेशक एवं राजधानी को ऑपरेटिव अर्बन बैंक लिमिटेड के चेयरमैन वेमीरेड्डी नरसिम्हा रेड्डी, अग्रवाल समाज तेलंगाना के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, अमृत ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन अमृत कुमार जैन, बी.एन. राठी सिक्यूरिटीज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं महेश विद्या भवन के निदेशक हरिनारायण व्यास सम्मानित अतिथि के तौर पर उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें… अग्रसेन बैंक की द्वितीय आम सभा संपन्न
अतिथियों का स्वागत अग्रसेन बैंक के चेयरमैन प्रमोद कुमार केडिया, सीनियर वाइस चेयरमैन सीए नवीन कुमार अग्रवाल, वाइस चेयरमैन सुरेश कुमार अग्रवाल व निदेशकगण ने किया। सभी ने बैंक की उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की। चेयरमैन प्रमोद केड़िया ने सभी का स्वागत करते हुए बैंक की प्रगति को सभी के साथ साझा करते हुए बताया कि हिमायत नगर चौराहे पर 6 मार्च को तथा बंजारा हिल्स में 16 मार्च को बैंक की नई शाखा का उद्घाटन किया जाएगा।
कुकटपल्ली में जल्द खुलेगी नई शाखा ग्राहकों से अपील
इसके अतिरिक्त कुकटपल्ली में भी शाखा शीघ्र ही आरंभ की जाएगी। उन्होंने सभी का आभार प्रकट करते हुए सभी से शाखाओं में घर परिवार के खाते खुलवाने और बैंक में उपलब्ध विभिन्न आकर्षक योजनाओं का लाभ लेने का आग्रह किया। वरिष्ठ वाइस चेयरमैन सीए नवीन कुमार अग्रवाल ने सभी का आभार प्रकट किया।
अवसर पर बैंक के चेयरमैन प्रमोद कुमार केडिया, वरिष्ठ वाइस चेयरमैन सीए नवीन कुमार अग्रवाल, वाइस चेयरमैन सुरेश कुमार अग्रवाल, बीओएम चेयरमैन नारायण दत्त, निदेशक नरसिंह दास, मोहन अग्रवाल, गोपालचंद अग्रवाल, महेश कुमार अग्रवाल, राजेश कुमार अग्रवाल, अंजू केड़िया, अपूर्वा अग्रवाल, बजरंग प्रसाद गुप्ता, सीए पंकज कुमार अग्रवाल, महाप्रबंधक-सीईओ सी.वी. राव, उप महाप्रबंधक आनंद अग्रवाल, अत्तापुर शाखा प्रभारी श्रीगोपाल तिवारी, करोडीमल नरसिंगपुरिया, राजेश अग्रवाल, विश्वनाथ टिबडेवाल, धर्मेन्द्र गोयल, एमआईएम नेता प्रवीण नावंदर, मुन्नालाल अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, गोपालदास अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल व अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
