विक्की कौशल की आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्म छावा
इस साल विक्की कौशल कई फिल्मों में नजर आ सकते हैं, जिनमें भरपूर ऐक्शन, रोमांस और थ्रिलर देखने को मिल सकता है। विक्की की सबसे पहले फिल्म छावा’ आएगी। इसके अलावा विक्की लव एंड वॉर’ के अलावा भी कई फिल्मों में नजर आएंगे।
इन दिनों विक्की कौशल अपनी आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्म छावा’ को लेकर चर्चा में हैं। छावा’ का टीजर रिलीज हो चुका है। यह एक ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है, जो छत्रपति संभाजी महाराज की जिंदगी को दिखाती है। इस फिल्म में विक्की ने छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है और रश्मिका मंदाना ने उनकी पत्नी की भूमिका में है तथा इसके निर्देशक लक्ष्मण उतेकर हैं। यह फिल्म इस साल 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
विक्की की आगामी फिल्म लव एंड वॉर’ है, जो एक रोमांटिक ड्रामा है। इसके निर्देशक संजय लीला भंसाली होंगे। इसमें विक्की कौशल, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर भी होंगे। हालांकि अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। सूत्रों के अनुसार साल 2019 में आई फिल्मलुका छुप्पी’ का दूसरा पार्ट आने वाला है, जिसमें विक्की नजर आएंगे।
फिल्म लुका छुप्पी 2′ की ऐक्ट्रेस का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। सूत्रों के अनुसार, फिल्मतख्त’ एक पीरियड ड्रामा फिल्म होगी, जिसमें कई स्टार्स नजर आएंगे। `तख्त’ एक ऐक्शन ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन करण जौहर करेंगे। मल्टीस्टारर इस फिल्म में करीना कपूर, रणवीर सिंह, अलिया भट्ट, विक्की कौशल, भूमि पेंडनेकर, जाह्नवी कपूर और अनिल कपूर मुख्य भूमिका में नजर आ सकते हैं।