एक स्नातक व दो अध्यापक एमएलसी निर्वाचन क्षेत्रों की अंतिम मतदाता सूची जारी

हैदराबाद, राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) सी. सुदर्शन रेड्डी ने विधान परिषद के मेदक-निजामाबाद-आदिलाबाद-करीमनगर स्नातक व अध्यापक निर्वाचन क्षेत्रों तथा वरंगल-खम्मम-नलगोंडा अध्यापक निर्वाचन क्षेत्र की अंतिम मतदाता सूची को जारी किया।

उन्होंने आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इन तीन निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता सूची से संबंधित दावे और आपत्तियों को सुलझाने की प्रक्रिया 25 दिसंबर तक पूरी कर ली गयी। अंतिम सूची के अनुसार मेदक-निजामाबाद-आदिलाबाद-करीमनगर स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में कुल 3,41,313 मतदाता है। इनमें पुरुष 2,18,060, महिला 1,23,250 और अन्य 3 शामिल हैं। मेदक-निजामाबाद-आदिलाबाद-करीमनगर अध्यापक निर्वाचन क्षेत्र में कुल 25,921 मतदाता हैं। इनमें पुरुष 16,364, महिला 9,557 शामिल हैं।

वरंगल-खम्मम-नलगोंडा अध्यापक निर्वाचन क्षेत्र में कुल 24,905 मतदाता है। इनमें पुरुष 14,940 व महिला 9,965 शामिल हैं। ज्ञातव्य है कि इन तीनों निर्वाचन क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व कर रहे एमएलसी क्रमश टी. जीवन रेड्डी, के. रघोत्तम रेड्डी व ए. नरसी रेड्डी का कार्यकाल 29 मार्च, 2025 को खत्म होने जा रहा है। इसके मद्देनजर चुनाव आयोग इन पदों पर भर्ती के लिए आवश्यक कदम उठा रहा है। इसके अंतर्गत इन तीन निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित अंतिम मतदाता सूची को जारी किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button