बीएचईएल कैम्पस में लगी आग सीपीआर देकर व्यक्ति को बचाया गया
हैदराबाद, नगर के आर.सी. पुरम पुलिस थानांतर्गत बीएचईएल कंपनी के कैम्पस में आग लग गई। घटना के बाद सीपीआर देकर एक व्यक्ति की जान बचाई गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीएचईएल कर्मी देवेंद्र सिंह कैम्पस में रहते हुए ही कंपनी के प्रोजेक्ट देखता था।
आज सुबह उसके क्वार्टर नंबर 2017ए से धुआं निकलता देख पड़ोसी तेज़ी से पहुंचे। किसी तरह देवेंद्र को अंदर से बाहर लाया गया। धुंआ फेफड़ों में भरने की वजह से देवेंद्र लगभग बेसुध हो गया था, जिसके बाद लोगों ने सीपीआर देकर उसे बीएचईएल अस्पताल में भर्ती करवाया, जहाँ उसका आईसीयू में इलाज चल रहा है। पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।