पेंट के गोदाम में लगी आग
हैदराबाद, नाचाराम पुलिस थानांतर्गत मल्लापुर में पेंट के गोदाम में आग लगने की वजह से काफी देर तक तनाव की स्थिति बनी रही। नाचाराम पुलिस ने बताया कि मल्लापुर, औद्योगिक क्षेत्र स्थित रामसन पेंट्स में शनिवार की रात अचानक आग लग गई। जानकारी मिलते ही फायर स्टेशन विभाग के 4 वाहनों को रवाना किया गया। पेंट के साथ केमिकल का मिश्रण होने की वजह से आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों को काफी संघर्ष करना पड़ा। घटना की वजह फैले धुएँ के कारण पास की तिरुमला वुड कॉलोनी के लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। कई लोग अपने घरों से निकल कर सुरक्षित स्थानों पर चले गए। घटना शार्ट सर्किट की वजह से होने का अंदेशा जताते हुए पुलिस आगे की तफ्तीश कर रही है।