एफएलओ ने किया कैंसर जागरूकता वॉक का आयोजन

हैदराबाद, फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन द्वारा आज किम्स कोंडापुर के सहयोग से कैंसर जागरूकता वॉक का आयोजन किया गया। बॉटनिकल गार्डन से किम्स कोंडापुर तक आयोजित 5के वॉक में एफएलओ की लगभग सौ सदस्याओं ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ भाग लेकर कैंसर की शीघ्र जांच का संदेश दिया। कैंसर जागरूकता माह के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में एफएलओ की अध्यक्ष प्रिया गजदार ने कहा कि कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसको देखते हुए समाज में कैंसर संबंधी साक्षरता और ज्ञान को बढ़ाना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि कैंसर जैसी गंभीर स्वास्थ्य समस्या के प्रति सजगता व इसका शीघ्र पता लगना इससे सुरक्षित रहने का एकमात्र रास्ता है। कैंसर का समय से पता चलने पर निदान संभव है। उन्होंने कहा कि कैंसर से पीड़ित प्रत्येक व्यक्ति को भय, अनिश्चितता और पीड़ा का अनुभव होता है। इस वॉक का उद्देश्य ऐसे लोगों को आश्वस्त करना था कि उन्नत उपचार आशा की किरण है। अच्छा स्वास्थ्य गुणवत्तापूर्ण जीवन की नींव है। इसलिए सभी को कैंसर जैसी समस्याओं के प्रति सचेत रहना चाहिए।

किम्स हॉस्पिटल्स की डॉ. शिल्पी रेड्डी ने कहा कि स्तन कैंसर को अधिक उम्र की महिलाओं की बीमारी माना जाता है, लेकिन ऐसा नहीं है। स्तन कैंसर से पीड़ित लोगों की औसत आयु 35 वर्ष है। उन्होंने कहा कि पुरुषों को भी स्तन कैंसर हो सकता है। कैंसर के प्रति जागरूकता तथा शीघ्र पहचान ही इससे बचने का प्रभावी तरीका है। बॉटनिकल गार्डन से आरंभ हुई कैंसर जागरूकता वॉक का समापन किम्स कोंडापुर में हुआ, जहां माला पाशा के नेतृत्व में हैदराबाद के सबसे पुराने थिएटर समूहों में से एक टॉर्न कर्टेंस थिएटर ग्रुप ने कैंसर जागरूकता पर नाटक हाफ कप फुल का प्रदर्शन किया। इस नाटक के माध्यम से स्तन कैंसर जागरूकता, स्तन कैंसर सहायता समूह और दृढ़ जिजीविषा का संदेश दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button