छठ के गीत नि : शब्द
लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन
नई दिल्ली, प्रख्यात लोक गायिका शारदा सिन्हा का मंगलवार रात दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया। वह 72 वर्ष की थीं। सिन्हा को पिछले महीने एम्स के कैंसर संस्थान, इंस्टीट्यूट रोटरी कैंसर हॉस्पिटल (आईआरसीएच) की गहन देखभाल इकाई में भर्ती कराया गया था।
एम्स के एक अधिकारी ने बताया, शारदा सिन्हा का सेप्टीसीमिया के कारण रिफ्रैक्टरी शॉक के चलते रात नौ बजकर 20 मिनट पर निधन हो गया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रख्यात लोक गायिका शारदा के निधन पर शोक जताया और कहा कि उनका जाना संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि सुप्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा जी के निधन से अत्यंत दुःख हुआ है। (भाषा)