स्कूल में फिर खाद्य विषाक्तता, तीन छात्राएँ भर्ती
नागरकर्नूल, राज्य में खाद्य विषाक्तता के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी कड़ी में नागरकर्नूल मंडल के नागनुला में कस्तूरबा स्कूल की तीन छात्राओं सोमवार को खाद्य विषाक्तता के कारण बीमार पड़ गईं।
प्रेमलता, अक्षया और एक अन्य छात्रा ने पेट दर्द, मतली, उल्टी और खांसी की शिकायत की। उनकी हालत बिगड़ने पर स्कूल प्रबंधन ने उन्हें ज़िले के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। स्कूल स्ट़ाफ ने दावा किया कि छात्राएँ स्कूल परिसर के बाहर से नाश्ता खाने के बाद बीमार पड़ीं। इन दावों का खंडन करते हुए अभिभावकों ने तर्क दिया कि केवल एक छात्रा ने बाहर नाश्ता किया था, फिर दो अन्य छात्रों कैसे बीमार पड़ीं।