धोखाधड़ी के मामले में एएससीआई की पूर्व निदेशक गिरफ़्तार
हैदराबाद, हैदराबाद की सीसीएस पुलिस (आर्थिक अपराध विंग) ने राजभवन रोड स्थित एएससीआई की पूर्व निदेशक डॉ.बी. लक्ष्मी उर्फ भाग्यलक्ष्मी को लाखों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ़्तार कर लिया। सीसीएस पुलिस ने आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि एएससीआई के प्रशासनिक अधिकारी बी. जगदीश कुमार ने गत 22 मार्च 2024 को सीसीएस पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
उसने अपनी शिकायत में बताया कि एएससीआई में सेंटर फॉर ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट एंड सेंटर फॉर एग्रीकल्चर रूरल डेवलपमेंट के निदेशक के रूप में कार्यरत रहने के दौरान डॉ. लक्ष्मी ने अपने कुछ परिचित लोगों को विशेषज्ञ बताते हुए और शोध कार्यों में उनकी सेवाएँ लेने का फर्जी हवाला देकर उनके नाम से भुगतान हेतु फर्जी इनवाइस तैयार कर लाखों रुपये एएससीआई के बैंक खाते से अपने परिचित लोगों के बैंक खाते में भुगतान के रूप में ट्रांसफर करवाए। इसके बाद उनके जरिए बैंक खातों से ट्रांसफर की गयी रकम हासिल कर ली। धोखाधड़ी वर्ष 2021 से 2024 के दौरान की गयी। पुलिस में मामला दर्ज कर छानबीन करने के बाद आरोपी अधिकारी वाणी विलास, मानिकोंडा निवासी डॉ. लक्ष्मी को आज गिरफ्तार कर लिया। उसके ख़िलाफ मामले दर्ज़ कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।