केजरीवाल को चुभी पूर्व सीएम गहलोत की टिप्पणी
जयपुर, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी की आलोचना करते हुए उसे कांग्रेस के लिए विपक्ष की तरह बताया। इसके बाद उनकी यह टिप्पणी आप सुप्रीमो और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को चुभ गई और उन्होंने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। गहलोत को जवाब देते हुए केजरीवाल ने कहा कि आपने आप का नाम लिया लेकिन भाजपा पर चुप रहे। अब तक लोगों को लगता था कि कांग्रेस और भाजपा मिलकर आप के ख़िल़ाफ चुनाव लड़ रहे हैं। आज आपने इसे सार्वजनिक कर दिया।
केजरीवाल ने गहलोत की इस टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया और इसके साथ लिखा कि लोगों को भी यही लग रहा था कि कांग्रेस के लिए आप विपक्ष है और बीजेपी पार्टनर है। अभी तक आप दोनों के बीच यह सहयोग चोरी छिपे था। आज आपने इसे सार्वजनिक कर दिया। इस स्पष्टीकरण के लिए दिल्ली की जनता की ओर से धन्यवाद।
केजरीवाल ने गहलोत का जो वीडियो शेयर किया, उसमें गहलोत कह रहे हैं कि वो तो विपक्ष है हमारे लिए, उनको भ्रम है कि पहले वो दो बार जीत गए थे। इस बार माहौल बदला हुआ लगता है मुझे। माहौल बदला हुआ है। कांग्रेस बहुत बेहतर तरीके से कैम्पेन कर रही है। मुझे यकीन है कि इस बार परिणाम अच्छे आ सकते हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को दिल्ली में थे, जहां उन्होंने प्रदेश दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम में जनता के लिए जीवन रक्षा योजना की घोषणा की, जिसके तहत कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रत्येक दिल्लीवासी को 25 लाख रुपए तक का मुफ़्त इलाज मिलेगा।
इस योजना का ऐलान करते हुए गहलोत ने कहा कि यह दिल्ली में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए क्रांतिकारी साबित होगी। दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की यह दूसरी गारंटी है। इससे पहले उसने प्यारी दीदी योजना की घोषणा की थी जिसके तहत उसने दिल्ली की पात्र महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए देने का वादा किया है। बता दें कि दिल्ली में 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान पांच फरवरी को होगा और मतगणना आठ फरवरी को होगी।(एजेंसियाँ)