पूर्व मंत्री जगदीश रेड्डी ने दी शत्रुओं का हथियार बनने से बचने की सलाह

हैदराबाद, एमएलसी के. कविता द्वारा लिलिपुट बताए जाने पर पलटवार करते हुए भारास विधायक व पूर्व मंत्री जी. जगदीश रेड्डी ने कहा कि मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी तथा एक तेलुगु अखबार व चैनल के मालिक राधाकृष्णा, जो भाषा व शब्दों का उपयोग करते हैं, उन्हीं शब्दों को कविता ने दोहराया है।

इस पर वह कविता के प्रति सहानुभूति प्रकट करते हैं। भारास मुख्यालय तेलंगाना भवन में विधायक जगदीश रेड्डी से कविता की टिप्पणी पर मीडिया द्वारा प्रश्न किए जाने पर उन्होंने कहा कि बीआरएस को खत्म करने तथा केसीआर का चरित्र हनन करने के लिए दशकों से प्रयास करने वाले शत्रुओं के हाथों में हथियार यदि कोई बन रहा है, तो क्या कहें।

संयुक्त नलगोंडा में बीआरएस के सर्वनाश का कारण जगदीश रेड्डी को बताए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि वर्ष 2001 से यदि नलगोंडा में बीआरएस की लगातार जीत की जिम्मेदारी उनकी (जगदीश रेड्डी की) है, तो हार की जिम्मेदारी भी वे लेने तैयार हैं।

Ad

यह भी पढ़ें… सिंचाई परियोजनाओं की कंद्रीय रिपोर्ट बेकार: जगदीश रेड्डी

इसमें कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने कांग्रेस एमएलसी तीन मार मल्लन्ना की कविता पर विवादित टिप्पणी पर बीआरएस की ओर से उनके पक्ष में नहीं बोले जाने पर जगदीश रेड्डी ने कहा कि वह टिप्पणी सुनी नहीं, यदि सुनते तो संभवत प्रतिक्रिया देते।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button