यंग इंडिया पुलिस स्कूल का शिलान्यास
हैदराबाद, मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने सोमवार को रंगारेड्डी ज़िले के मंचिरेवुला में यंग इंडिया पुलिस स्कूल भवन निर्माण की आधारशिला रखी। यहां पर पुलिसकर्मियों के बच्चों को अंतरराष्ट्रीय मानकों से शिक्षा दी जाएगी। पुलिस, अग्निशमन, एसपीएफ कर्मियों के संतान को यहां पर प्रवेश दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में आईटी व उद्योग मंत्री श्रीधर बाबू, सांसद कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी, राज्य सरकार की मुख्य सचिव शांति कुमारी, डीजीपी जितेंदर व अन्य ने भाग लिया।
इस मौके पर मंत्री श्रीधर बाबू ने कहा कि पुलिस कल्याण को राज्य सरकार अधिक प्राथमिकता दे रही है। इसके तहत ही यंग इंडिया पुलिस स्कूल का शिलान्यास किया गया। उन्होंने कहा कि देश का सीमा क्षेत्रों को सैनिक और देश की अंतर्गत सुरक्षा को पुलिसकर्मी बचा रहे हैं।