बेटी की शादी के 4 दिन बाद करंट से पिता-पुत्र की मौत

हैदराबाद, अपनी इकलौती बेटी संतोषी की शादी के महज चार दिन बाद ही एक किसान और उसका बेटा करंट लगने से मौत का शिकार बन गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, चिन्ना कोडूर मंडल के गंगापुर गांव में मक्के के खेत करंट लगने की वजह से एम. गजेंद्र रेड्डी (52) और उसके बेटे विजयेंद्र रेड्डी (26) की दर्दनाक मौत हो गई।

बताया गया कि दोनों ने अपने खेत को जंगली सूअरों से बचाने के लिए बिजली का करंट युक्त तार लगाया था, कल वे गलती से उस तार के संपर्क में आकर मौत का शिकार बन गए। बताया गया कि गजेंद्र रेड्डी चंडलापुर का रहने वाला था और गंगापुर गांव में भी उसकी जमीन थी। बेटी की शादी 14 अगस्त को होने के कारण वे एक सप्ताह से खेत नहीं जा पाए थे।

Ad

यह भी पढ़े: विशेषज्ञों ने नींद के समय गाड़ी चलाने के प्रति आगाह किया

शादी के बाद रविवार को पहली बार वग बेटे के साथ खेत पहुंचा था। विजयेंद्र रेड्डी सिद्दीपेट की डीएक्सएन इंडस्ट्रीज में कार्यरत था और उसने बहन की शादी के लिए 15 दिन की छुट्टी ली थी। इस दर्दनाक घटना से गंगापुर और चंडलापुर गांवों में शोक की लहर दौड़ गई है। बेटी के ससुराल जाने के बाद पति, पुत्र की मौत की वजह से गजेंद्र रेड्डी की पत्नी पद्मा का विलाप देखकर हर किसी की आँखे नम हो गई।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button