शराब के साथ दो पुलिसकर्मी समेत चार लोग विदेशी गिरफ्तार
हैदराबाद, राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, शमशाबाद के पास आबकारी पुलिस ने दो पुलिसकर्मियों समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से तस्करी कर लाई गई विदेशी शराब की 50 बोतलें और तीन कारें जब्त की गयीं।
आबकारी पुलिस ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर विशेष टास्क फोर्स पुलिस ने छापा मारकर आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में आरजीआई शमशाबाद पुलिस थाने का कॉन्स्टेबल जेम्या नायक (37), होमगार्ड भंडारी लिंगय्या (36), होटल मैनेजर पी. राघवेंद्रा राव (36) और जी. हरीश कुमार (36) शामिल है। चारों आपस में साँठगाँठ कर लम्बे समय से विदेशी शराब की तस्करी कर रहे थे। चारों के खिलाफ मामले दर्ज कर उन्हें अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।