चार मुमुक्षुओं का रसूलपुरा में किया गया अभिनंदन

हैदराबाद, श्री सहस्त्रफणा पार्श्वनाथ श्वेतांबर मूर्तिपूजक, रसूलपुरा जैन संघ द्वारा अभिनंदनचंद्रसागरजी म.सा. आदि ठाणा-5, भावरत्नाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा-7 के सान्निध्य में 4 मुमुक्षुओं का अभिनंदन किया गया। ट्रस्टी रमेश पी. तातेड़ द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, चार मुमुक्षुओं कौशिक कुमार खांटेड़, सुरेश भाई, रुचि बेन एवं दक्ष भाई का संघ द्वारा हर्षोल्लास के साथ बहुमान किया गया। वरघोड़े का प्रस्थान जैन बैंड मंडल के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन मंत्री सुधीर आर. कोठारी ने किया। संघ के सभी सदस्यों ने मुमुक्षुओं का बहुमान व स्वागत किया। आयोजन के पश्चात नाश्ते की व्यवस्था की गई।

अवसर पर संघ के अध्यक्ष संघवी निर्मल कोठारी, मंत्री सुधीर कोठरी, उपाध्यक्ष अशोक मेहता, ट्रस्टी जैन रत्न रमेश पी. तातेड़, संघवी रमन कोठारी, रविंद्र कोठारी, नरपत, मुकेश कटारिया, राम सिंघी, सुरेश मेहता, दिलीप कोठारी, इंदरमल जैन, बाबूलाल जैन, नीरू भाई, सरदारमल जैन, दिनेश सोनिग्रह, राजू पवालिया, हसमुख हरण, अशोक, अजीत, शालीन दोषी, मनोज जैन, लालचंद जैन, सुरेश जैन, ललित जैन, प्रवेश जैन, विशाल भंडारी, नितिन मेहता, मिलन मेहता, प्रीतेश, बंटी, अरुण, जैनेंद्र, बबलू, केतन मेहता, रितेश तातेड़, आदित कोठारी, मनीष, निकेश, चेतन, अजय, प्रफुल, सुरेंद्र कटारिया, तपन तातेड़, जियांश, जीनय, इताश, तीर्थ, आदेश, हरित, वीरेन, धीर, जॉय, गौरव, दिशान व अन्य उपस्थित थे। इसके अलावा तातेड़ निवास, रसूलपुरा में तातेड़ परिवार की तरफ से मुमुक्षुओं का बहुमान किया गया।

Ad

यह भी पढ़ें… राष्ट्रीय कर्मयोगी प्रशिक्षण कार्यक्रम में 280 अधिकारियों ने की प्रतिभागिता

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button