निःशुल्क प्रभात हाई स्कूल में हेल्थ कैम्प का हुआ आयोजन
हैदराबाद, लॉयन्स क्लब, वाइटल द्वारा निःशुल्क प्रभात हाई स्कूल में स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, शिविर में सभी छात्रों और स्टाफ के लिए आँखों व दाँतों की जांच, सामान्य चिकित्सा व स्त्रा रोग परामर्श सेवाएं प्रदान की गईं। इसके अतिरिक्त ब्लड टेस्ट, बीपी और शुगर टेस्ट, ईसीजी कर आवश्यक दवाइयाँ वितरित की जाएंगी।
अवसर पर विद्यालय सचिव राकेश भटनागर, संवाददाता गोविन्द प्रसाद चंदक, सदस्य ललिता तिबरेवाल, प्रधानाध्यापक वाई. करुणाकर रेड्डी, उप-प्रधानाचार्य गायत्री की उपस्थिति रही। शिविर का समन्वयन माधवी सुर्यदेवारा, सदस्य लॉयन्स क्लब वाइटल द्वारा किया गया। विद्यालय परिवार ने लायन्स क्लब वाइटल और चिकित्सकों की समर्पित टीम के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें… पैरा स्पोर्ट्स के लिए एफईआई और आदित्य मेहता फाउंडेशन के बीच करार
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





