राहुल द्रविड़ बने फ्रीडम रिफाइंड सनफ्लावर ऑयल के ब्रांड एंबेसडर
हैदराबाद, फ्रीडम रिफाइंड सनफ्लावर ऑयल द्वारा जाने-माने पूर्व क्रिकेटर तथा `मिस्टर डिपेंडेबल’ के नाम से प्रसिद्ध राहुल द्रविड़ को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।
ब्रांड एंबेसडर के रूप में राहुल द्रविड़ टेलीविजन, डिजिटल और सोशल मीडिया पर फ्रीडम के अभिनव अभियानों में दिखाई देंगे। साथ ही वे परिवारों को `भरोसेमंद’ फ्रीडम रिफाइंड सनफ्लावर ऑयल का उपयोग करके स्वस्थ खाना पकाने के तरीकों को अपनाने के लिए ब्रांड के दर्शन ‘स्वस्थ खाओ और स्वस्थ रहो’ साथ प्रेरित करेंगे।
स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश देंगे राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़ ने संदर्भ में कहा कि मेरा हमेशा से मानना रहा है कि अनुशासित जीवनशैली तथा सजग आदतें जीवन की आधारशिला हैं। फ्रीडम रिफाइंड सनफ्लावर ऑयल इन मूल्यों को रसोई में लाते हुए लोगों को स्वाद या पोषण से समझौता किए बिना एक सक्रिय और स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करता है। हम जो खाते हैं, उसका सीधा असर हमारी भावनाओं पर पड़ता है। मुझे ऐसे ब्रांड के साथ साझेदारी करने पर गर्व है, जो परिवारों को स्वस्थ खाने और हर निवाले का आनंद साथ मिलकर लेने के लिए प्रेरित करता है।
जेमिनी एडिबल्स एंड फैट्स इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) पी. चंद्रशेखर रेड्डी ने कहा कि राहुल द्रविड़ का फ्रीडम परिवार में स्वागत करते हुए हमें गर्व हो रहा है। राहुल द्रविड़ का फ्रीडम रिफाइंड सनफ्लावर ऑयल के साथ जुड़ाव देशभर के परिवारों को सोच-समझकर खाना पकाने के लिए प्रेरित करेगी, ताकि भोजन स्वाद और स्वास्थ्य दोनों का स्रोत बने।
जेमिनी एडिबल्स एंड फैट्स इंडिया लिमिटेड के मार्केटिंग प्रमुख चेतन पिंपलखुटे ने कहा कि राहुल द्रविड़ को फ्रीडम रिफाइंड सनफ्लावर ऑयल का चेहरा बनाना वाकई हमारे लिए बहुत खास है। इस सहयोग के माध्यम से हम देशभर के परिवारों को स्वस्थ खाना पकाने की आदतों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।




