बीडीएल निदेशक (वित्त) का जी. गायत्री प्रसाद ने संभाला पद्भार
हैदराबाद, भारत सरकार, रक्षा मंत्रालय के अधीन आने वाले उपक्रम भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (बीडीएल) के निदेशक (वित्त) के रूप में जी. गायत्री प्रसाद ने पद्भार ग्रहण किया। आज यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, जी. गायत्री प्रसाद ने कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व बीडीएल में महाप्रबंधक (वित्त) और सीएफओ के रूप में कार्य किया।
जी. गायत्री प्रसाद नागार्जुन विश्वविद्यालय से वाणिज्य स्नातक शिक्षा और इंस्टीट्यूट ऑफ कास्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के असोसिएट सदस्य हैं। जी. गायत्री प्रसाद 1997 में प्रबंधन प्रशिक्षु के रूप में बीडीएल में शामिल हुए और 27 वर्षों से अधिक के कॅरियर में उन्होंने कंपनी में विभिन्न पदों पर कार्य किया। साथ ही लेखांकन और वित्तीय प्रबंधन, कराधान, निवेश प्रस्तावों का उनके व्यवहार्यता के लिए विश्लेषण, कार्यशील पूँजी प्रबंधन, बजट और लागत निर्धारण के सभी पहलुओं में व्यापक अनुभव प्राप्त किया।