गेम चेंजर का ट्रेलर रिलीज़
भारत के स्टार निर्देशक शंकर के निर्देशन में ग्लोबल स्टार रामचरण द्वारा अभिनीत बहुप्रतिक्षित पैन इंडिया फिल्म गेम चेंजर जल्द ही रिलीज़ होने जा रही है। इसमें मुख्य नायिका के रूप में कियारा आडवानी नज़र आएंगी।
इस फिल्म की रिलीज़ पहली झलक, टीजर एवं ऑडियो गीतों को दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं। गेम चेंजर का ट्रेलर रिलीज़ कार्पाम धूमधाम से आयोजित किया गया। इसे प्रसिद्ध स्टार निर्देशक एस.एस. राजमौली ने रिलीज़ किया। इस ट्रेलर में रामचरण का लुक और स्टाइलिश अंदाज़ काफी अलग है। इसमें उन्होंने मॉर्डन एवं ग्रामीण युवक का किरदार निभाया है। फिलहाल यह ट्रेलर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
श्री वेंकटेश्वरा ािढएशन्स बैनर तले निर्माता दिल राजू ने इस फिल्म को विशाल बजट से निर्मित किया है। फिल्म के संगीत का जिम्मा संगीतकार थमन एस. को सौंपा गया है। यह फिल्म 10 जनवरी को रिलीज़ की जा रही है।