कबूतरों की रेस पर सट्टा लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश
हैदराबाद, नगर के सीमांत क्षेत्र विकाराबाद की परिगी पुलिस ने कबूतरों की रेस पर सट्टा लगाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए लगभग 300 कबूतरों को बचाया गया। परिगी पुलिस ने बताया कि आंध्र प्रदेश के गोरंट्ला में रहने वाले शेख मुनव्वर व बाबा जॉन को कबूतरों की रेस पर सट्टा लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया, जबकि सट्टा खिलाने वाला मुख्य आयोजक प्रेम कुमार पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि प्रेम कुमार ने ही मुनव्वर व बाबा के जरिये रेस के कबूतरों को हैदराबाद मंगवाया था। वे कबूतरों को बॉक्सो में लेकर हैदराबाद के रास्ते विकाराबाद पहुंचे थे।
इसी दौरान विश्वस्त सूत्रों के जरिये जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए 20 बाक्सों में 300 कबूतरों को बरामद किया, जिसमें से 10 कबूतरों को पहले ही स्वतंत्र कर दिया गया। परिगी पुलिस आरोपियों के खिलाफ वन्य एवं पर्यावरण अधिनियम, प्राणी कल्याण अधिनियम तथा तेलंगाना गेमिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है।