सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर 60 किलो गांजा जब्त, 3 गिरफ्तार
हैदराबाद, राज्य की आबकारी पुलिस ने सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के पास से 60 किलो गांजे के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया। एसटीएफ के एईएस प्रदीप राव ने बताया कि विश्वस्त सूत्रों के जरिये जानकारी मिलने के बाद सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के पास से उत्तर प्रदेश के सैयद, पश्चिम बंगाल के सुमन सेन व एम.डी. सोहेल को 60 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने रोजगार की तलाश में अपने पैतृक राज्यों से विशाखापटनम पहुंचने और वहाँ पर आकाश नामक गांजा तस्कर के इशारों पर गांजे की तस्करी करने का खुलासा किया।
आरोपियों ने एक गांजे की खेप सुरक्षित रूप से पहुंचाने पर प्रत्येक को 10 हजार रुपए मिलने का भी खुलासा किया। वे सभी गोदावरी एक्सप्रेस में सवार होकर सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पहुंचे थे और ग्राहक की प्रतीक्षा कर रहे थे। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई चल रही है। आकाश की पकड़ने के लिए भी टीम का गठन किया गया। आरोपियों के पास से बरामद गांजे की कीमत लगभग 15 लाख रुपये आंकी गई।