गांजा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार
हैदराबाद, राज्य की आबकारी टास्क फोर्स पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्करी के मामले में कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 4.248 किलो हशीश ऑयल, 70.15 किलो गांजा जब्त किया।
नामपल्ली स्थित आबकारी भवन में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आबकारी इन्फोर्समेंट के संयुक्त आयुक्त यासीन कुरैशी, टास्क फोर्स के अधीक्षक एन. अंजी रेड्डी ने बताया कि कल रात रेती बावली से अत्तापुर की रोड पर मोगल के नाले के पास कार संख्या एपी 04 बीएन 9571 की तलाशी लेते हुए 4.248 किलो हशीश ऑयल के साथ कड़पा के शेख सादक वली (56), वेस्ट गोदावरी के कालुमूला सत्यनारायणा उर्फ सत्ती बाबू (33), मोतुरि वेंकटालक्ष्मी हरि कुमार (51) को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने राजमंड्री के एस. गंगाधर उर्फ गंगाधर रेड्डी के नाम का खुलासा करते हुए हैदराबाद, दिल्ली समेत अन्य मेट्रो शहरों में गांजे, हशीश ऑयल की सप्लाई करने की जानकारी दी। आरोपियों ने गंगाधर के राजमंड्री स्थित ठिकाने का भी पता बताया, जिसके बाद आबकारी इंस्पेक्टर जी. गोपाल के नेतृत्व में छापेमारी करते हुए 70.15 किलो गांजा (35 पैकेट) बरामद किया गया। गंगाधर को आज सुबह करीब 3 बजे दबोचने के बाद ट्रांजिट वारंट पर हैदराबाद लाया गया।
आरोपियों को पकड़ने में टास्क फोर्स के भास्कर रेड्डी, एम.ए. अजीम, श्रीधर, प्रकाश, राकेश, महेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उनके पास से 4.248 किलो हशीश ऑयल, 70.15 किलो सूखा गांजा, 1 आई-20 कार, 3 सेलफोन्स को जब्त कर लिया गया। आरोपियों को आगे की कार्रवाई के तहत धूलपेट आबकारी पुलिस के हवाले किया गया।