जेंडर सेन्सीटाइजेशन पायलट प्रॉजेक्ट प्रारंभ
हैदराबाद, तेलंगाना की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (महिला सुरक्षा) शिखा गोयल ने महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध और जेंडर आधारित हिंसा के खिलाफ जागरूकता लाने के उद्देश्य से जेंडर सेंसीटाइजेशन पायलट प्रॉजेक्ट का उद्घाटन किया, जिसे स्कूलों में अमल में लाया जाएगा। जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि इस पायलट प्रॉजेक्ट के तहत 1,036 स्कूलों से 8वीं और 9वीं कक्षाओं से तीन-तीन छात्राओं का चयन कर प्रशिक्षण दिया जाएगा।
वर्तमान समय में ज़िला परिषद हाई स्कूल उप्पल, ज़िला परिषद हाई स्कूल नागोल और ज़िला परिषद हाई स्कूल रामंतापुर को प्राथमिकता देते हुए इस प्रॉजेक्ट को अमल में लाया जा रहा है। शिखा गोयल ने बताया कि स्कूली शिक्षा के दौरान छात्राओं में फिजिकल, फिजियोलॉजिकल, मेंटल और एटिट्यूड चेंज को लेकर कई सवाल उभरते हैं। इन सवालों के जवाब के रूप में ही इस प्रॉजेक्ट को अमल में लाते हुए छात्राओं को प्रशिक्षित किया जाएगा।