खुले कूड़ा स्थानों पर जीएचएमसी कर्मियों ने मनायी दीपावली
हैदराबाद, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के सफाई कर्मियों ने आज अनोखे ढंग से खुले कूड़ा स्थलों पर दीपावली मनाते हुए लोगों को स्वच्छता एवं सफाई के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया। जीएचएमसी के कर्मचारियों पर हैदराबाद को कूड़े के प्रति संवेदनशील स्थल (जीवीपी) क्षेत्रों को समाप्त करने का दबाव लगातार रहा है। उच्च अधिकारी इसके लिए कई प्रकार के अभियान चला चुके हैं, लेकिन यह समस्या समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है। निगम इन दिनों स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के बारे में भी जागरूकता अभियान चला रहा है। जीवीपी से मुक्ति और स्वच्छ सर्वेक्षण को ध्यान में रखते हुए आज जीएचएमसी कर्मियों ने कचरा संवेदनशील बिंदुओं पर सफाई कर दीपावली की शुभकामनाओं के बैनर लगाये।
जीएचएमसी कर्मियों ने दीपावली के बैनर लगाने के साथ दीवारों पर भी भित्ती लेख लिखकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। सफाई एवं स्वच्छता से जुड़ी महिलाओं ने लोगों को जागरूक करते हुए वहाँ कूड़ा न फेंकने का अनुरोध किया।