विशालकाय लंबे अजगर को बचाया गया
हैदराबाद, उस्मान सागर (गंडीपेट) गेट में फंसे लगभग 10 फीट लंबे अजगर को सुरक्षित रूप से बाहर निकाला गया। अजगर का वजन लगभग 20 किलो पाया गया। फॉरेस्ट सेक्शन अधिकारी वर प्रसाद ने बताया कि आज सुबह पानी के निकासी मार्ग के गेट के पास अजगर को देखा गया।
इसके बाद फ्रेंड्स ऑफ स्नेक्स के एक्टिविस्ट ने लगभग 50 फीट नीचे उतरकर अपनी जान पर खेलते हुए अजगर को उसके सिर से पकड़कर बाहर निकाला। बताया गया कि 10 फीट लंबे अजगर का भार लगभग 60 किलो है, जो मुख्यत पहाड़ों पर ज्यादा पाया जाता है। उसे स्नेक रेस्क्यू सेंटर भेज दिया गया। आज सोसाइटी के सदस्य द्वारा नीचे उतरकर अजगर को पकड़ने का वीडियो खूब वायरल हुआ।