फिटनेस हासिल करने के बाद गिल ने जड़ा अर्धशतक
कैनबरा, शुभमन गिल ने प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ वर्षा से प्रभावित गुलाबी गेंद के दिन-रात्रि अभ्यास मैच में अर्धशतक के साथ अपनी अंगू की चोट से जुड़ी चिंताओं को दूर किया, जबकि कप्तान रोहित शर्मा चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। भारत ने यह मैच छह विकेट से जीता। यह देखना होगा कि रोहित एडीलेड में शुक्रवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में पारी का आगाज करने के लिए उतरते हैं या नहीं। प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ने के बाद दूसरे दिन मैच को 46 ओवर का कर दिया गया। प्रधानमंत्री एकादश ने भारत को 241 रन का लक्ष्य दिया, जो टीम ने 42.5 ओवर में चार विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। टीम ने इसके बाद पूरे ओवर बल्लेबाजी की और 46 ओवर में पाँच विकेट पर 257 रन बनाए। प्रधानमंत्री एकादश की ओर से ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में जगह बनाने के दावेदार सलामी बल्लेबाज सैम कोन्सटास ने 97 गेंद में 14 चौकें और एक छक्के से 107 रन की पारी खेली। भारतीय टीम प्रबंधन ने रणनीति के तहत विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को मुकाबले के लिए नहीं उतारा और इन दोनों ने नेट पर एक दूसरे का सामना किया। पर्थ टेस्ट से बाहर रहने वाले रविचंद्रन अश्विन ने भी नेट पर कोहली को गेंदबाजी की। अश्विन ने 2020-21 में एडीलेड में भारत के गुलाबी गेंद के पिछले टेस्ट में चार विकेट चटकाए थे। रविंद्र जडेजा ने हालांकि अभ्यास मैच में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनें की। उन्होंने पाँच ओवर में 32 रन पर एक विकेट चटकाने के अलावा 27 रन भी बनाए।
रोहित ने पहले टेस्ट में पारी का आगाज करने वाले यशस्वी जायसवाल और लोकेश राहुल को ही सलामी जोड़ी के रूप में उतारा और खुद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की। भारतीय कप्तान हालाँकि सिर्फ 11 गेंद में तीन रन बनाने के बाद चार्ली एंडरसन (30 रन पर दो विकेट) की गेंद पर स्लिप में ओलिवर डेविस को कैच दे बै। भारत के लिए हालाँकि सबसे सुखद खबर गिल की बल्लेबाजी रही। उन्होंने आते ही तेज गेंदबाज माहली बियर्डमैन पर स्क्वायर कट से चौका जड़कर संकेत दिया कि उनके बाएँ हाथ का अंगूा फ्रेक्चर के बाद ाक हो गया है और वह एडीलेड में खेलने के लिए तैयार हैं। गिल तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड के खिलाफ भी काफी सहज दिखे। उन्हें तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनें के खिलाफ किसी तरह की परेशानी नही हुई। वह 62 गेंद में 50 रन बनाने के बाद रिटायर्ड हुए। जायसवाल (59 गेंद में 45 रन), नितीश कुमार रेड्डी (32 गेंद में 42 रन) और वाशिंगटन सुंदर (36 गेंद में नाबाद 42) ने भी उम्दा पारियाँ खेली। (भाषा)