अब्दुल्लापुरमेट में सड़क हादसे में बालिका की मौत
हैदराबाद, अब्दुल्लापुरमेट पुलिस थानांतर्गत माँ के साथ सड़क पार करने के दौरान 2 वर्षीय बालिका की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि अब्दुल्लापुरमेट में रहने वाले मलिक की बेटी ज्योत्सना (2) आज सुबह अपनी माँ के साथ सड़क के दूसरी ओर जा रही थी। इसी दौरान कार की चपेट में आकर ज्योत्सना की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला उपचाराधीन है।
पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। एक अन्य मामले में, मेडिपल्ली पुलिस क्षेत्र के इंदिरा नगर में रहने वाले जी. नरेंद्र (31) की कल रात दोपहिया पर दोस्त रमेश के साथ जाने के दौरान फिसलकर नीचे गिरने की वजह से मौत हो गई।