देवी दुर्गा भवानी
देवी दुर्गा भवानी माता तारा,
माँ तू ही है मेरे जीवन का सहारा,
ये जीवन तुझ पर देती वार,
बहा दे जीवन में अमृत धारा।।
समय चलता है चाल, माया का ये जाल,
कोई पूछे न हाल, कष्ट अति भारी विशाल,
मायानगरी में दुःखों से हारा,
माँ तू ही है मेरे जीवन का सहारा।।
अंबा तू है दयाल रखे सबका ख्याल,
पहने मुंडों की माल, संकटों को देती टाल,
तूने भक्तों को भव से तारा,
माँ तू ही है मेरे जीवन का सहारा।।
दुर्गा तू है कृपाल, हम भवानी तेरे लाल,
न हो बांका बाल, आनंद होगा मालामाल,
मैं हूँ तेरा सेवक भगवती प्यारा,
माँ तू ही है मेरे जीवन का सहारा।।
तू दुष्टों की है काल काली चण्डिका विकराल,
ओढ़े चुनरी लाल लाल, मांग टीका सोहे भाल,
लगा दे मेरी नैया को किनारा,
माँ तू ही है मेरे जीवन का सहारा।।
देवी दुर्गा भवानी मात तारा,
माँ तू ही है मेरे जीवन का सहारा,
ये जीवन तुझपे देती वारा,
बहा दे जीवन में अमृत धारा।।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





