सोना फिर 80,000 के पार चाँदी में तीसरे दिन उछाल
नई दिल्ली, मजबूत वैश्विक रुख के बीच आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की लिवाली बढ़ने से बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना एक बार फिर से 80,000 रुपये के स्तर को लाँघ गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी है।
99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 620 रुपये उछलकर करीब तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर 80,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुँच गया। मंगलवार को यह 79,780 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। लगातार तीसरे दिन तेजी जारी रखते हुए चाँदी 1,450 रुपये उछलकर एक महीने के उच्चतम स्तर 96,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गई। मंगलवार को चाँदी 94,850 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव बुधवार को 620 रुपये उछलकर 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुँच गया। पिछले कारोबारी सत्र में यह 79,380 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। कारोबारियें ने स्थानीय बाजारों में आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की बढ़ती माँग को इस तेजी का श्रेय दिया। (भाषा)