गोपालकृष्णन ने संभाला डीआरएम का पद्भार
हैदराबाद, दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल के नये रेल प्रबंधक डॉ. आर. गोपालकृष्णन ने शुक्रवार को पद्भार ग्रहण किया। वे 1998 बैच के आईआरटीएस अधिकारी हैं। उनकी व्यावसायिक और शैक्षणिक पृष्ठभूमि तकनीकी विशेषज्ञता, रणनीतिक सोच और नेतृत्व का एक सशक्त मिश्रण है।
दमरे द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, डॉ.आर.गोपालकृष्णन ने आईआईटी दिल्ली से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक, दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रबंधन अध्ययन संकाय से एमबीए और सिंगापुर प्रौद्योगिकी एवं डिजाइन विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग सिस्टम एवं डिजाइन में पीएचडी की की है।
अपने करियर के दौरान कई उन्होंने कई महत्वपूर्ण भूमिकाओं का निर्वहन किया है। उन्होंने अत्यधिक जटिल मुंबई उपनगरीय रेलवे प्रणाली में परिचालन और वाणिज्यिक कार्यों का प्रबंधन किया है। साथ ही रेलवे बोर्ड में राष्ट्रव्यापी पेट्रोलियम लॉजिस्टिक्स का नेतृत्व भी किया है। उनके करियर का एक महत्वपूर्ण पड़ाव भारतीय रेलवे की डेटा एनालिटिक्स इकाई की स्थापना थी।
यह भी पढ़ें… 26.81 करोड़ से उप्पुगुड़ा रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास जारी
रेलवे व परिवहन में नवाचार के अग्रणी विशेषज्ञ
उनके नेतृत्व में इस इकाई ने भारतीय रेलवे के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा रणनीति विकसित की और यात्री सेवाओं, माल ढुलाई संचालन, चालक दल अनुकूलन, बुनियादी ढाँचा नियोजन, सामग्री प्रबंधन और ट्रैक रख-रखाव सहित विविध क्षेत्रों में कई नवीन उपयोगों को लागू किया। गोपालकृष्णन ने भारत के पहले राष्ट्रीय घरेलू यात्रा सर्वेक्षण (एनएचटीएस) की संकल्पना तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इसे अब राष्ट्रीय सर्वेक्षण संगठन द्वारा क्रियान्वित किया जा रहा है। परिचालन विश्लेषण में उनके कार्यों में बैकहॉल मार्गों पर रियायती माल ढुलाई मूल्य निर्धारण के लिए एल्गोरिदम डिजाइन करना, आरक्षित ट्रेनों में सीट क्षमता का अनुकूलन और स्वचालित माल टर्मिनल आवंटन शामिल हैं। उन्होंने रेलवे जंक्शन क्षमता के मूल्यांकन हेतु राष्ट्रीय स्तर की समिति में भी कार्य किया है।
डॉ.आर.गोपालकृष्णन प्रतिष्ठित शिक्षाविद और शोधकर्ता भी हैं। शीर्षस्तरीय अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में उनके कई शोधपत्र प्रकाशित हुए हैं। उन्होंने भारतीय विज्ञान संस्थान, बैंगलोर में परिवहन मांग मॉडलिंग पर डॉक्टरेट स्तर के पाठ्यक्रम पढ़ाए हैं। उन्होंने सिंगापुर-एमआईटी स्कॉलर के रूप में एमआईटी-यूएसए स्थित इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम्स लैब और आईआईएससी के इंफ्रास्ट्रक्चर, सस्टेनेबल ट्रांसपोर्टेशन एंड अर्बन प्लानिंग सेंटर में अतिथि शोध पदों पर भी कार्य किया है।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





