गोशामहल पार्षद ने बच्चों में वितरित की खेल सामग्री
हैदराबाद, गोशामहल के पार्षद पी. लाल सिंह ने ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के तहत बच्चों में खेल सामग्री का वितरण किया।
आज सुबह नीचे धूलपेट के नवयुवक सेवा दल सामुदायिक भवन में पार्षद लाल सिंह ने बच्चों में बॉक्सिंग कीट, योगा मैट, चेक बोर्ड, बिजनेस कीट, कैरम बोर्ड, वॉलीबॉल, फुटबॉल, हैंड बॉल की सामग्री, प्लास्टिक की खेल सामग्री, मार्शल आर्ट की सामग्री का वितरण किया।

पार्षद ने बताया कि जीएचएमसी द्वारा बच्चों को खेल-कूद से जोड़ने के उद्देश्य से खेल सामग्री उपलब्ध कराई गई, जिसे आज सुबह बच्चों को उपलब्ध करवा दिया गया। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में संभाग के महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन में भी इसी तरह कार्यक्रम का आयोजन चयनीय बच्चों में खेल सामग्री का वितरण किया जाएगा। पार्षद के हाथों से क्रिकेट बैट प्राप्त करने के बाद खुशी जताते हुए युवराज नामक युवक ने बताया कि वह क्रिकेट बैट प्राप्त कर काफी खुश है, उसने बैट को अपनी क्रिकेट टीम के अन्य सदस्यों के साथ साझा कर लुत्फ उठाने का भी जिक्र किया। खेल सामग्री प्राप्त करने के बाद बच्चे बेहद की प्रसन्न देखे गए।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





