सरकारी योजनाओं का हो व्यापक प्रचार : भट्टी विक्रमार्का
हैदराबाद, राज्य में प्रजा सरकार के गठन के एक वर्ष शीघ्र ही पूरा होने के मद्देनजर उप-मुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्का ने अधिकारियों को इस वर्ष के दौरान शुरू की गई क्रांतिकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी घर-घर पहुँचाने हेतु बड़े पैमाने पर प्रचार कार्यक्रम लागू करने का निर्देश दिया।
प्रजा पालना-विजयोत्सव कार्यक्रमों पर गठित मंत्रिमंडल उप-समिति की बैठक आज शाम सचिवालय में आयोजित की गयी। बैठक में सिंचाई मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी, राजस्व मंत्री पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी, पंचायती राज व ग्रामीण विकास मंत्री सीतक्का, राज्य सरकार की मुख्य सचिव शांति कुमारी तथा विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारियों ने भाग लिया। अवसर पर भट्टी विक्रमार्का ने कहा कि राज्य में प्रजा सरकार की स्थापना होकर एक वर्ष बीत जाने के उपलक्ष्य में राज्यभर में प्रजा विजयोत्सव शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि इसके तहत हैदराबाद में शिक्षा दिवस, वरंगल में महिला दिवस का भव्य आयोजन किया गया। आगामी 30 नवंबर को महबूबनगर में किसान दिवस का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह 7, 8 और 9 दिसंबर को टैंकबंड और नेकलेस रोड पर कार्निवल, लेजर शो और बड़े पैमाने पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएँगे। उन्होंने प्रत्येक विभाग में इस वर्ष क्रियान्वित योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर आंतरिक उत्सव आयोजित करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का बड़े पैमाने पर उपयोग कर इस वर्ष की उपलब्धियों को सबके साथ साझा किया जाए। उन्होंने गुरुकुल विद्यालयों एवं सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए निबंध प्रतियोगिता आयोजित करने का सुझाव दिया। साथ ही सभी विभागों के अधिकारियों को सरकार की सफलता की कहानियों को अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर व्यापक रूप से प्रचार करने को कहा।
मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी ने शून्य ब्याज पर ऋण योजना, बैंक लिंकेज, बारीक धान को 500 रुपये बोनस आदि की जानकारी स्वयं सहायता महिला संघों तक पहुँचाने के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया। मंत्री पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी ने कहा कि सरकार की उपलब्धियों पर विशेष रूप से डिजाइन किये गये होर्डिंग्स, लघु फिल्में और अन्य प्रचार सामग्री का विज्ञापनों और सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार किया जाना चाहिए। उन्होंने राज्य में लगभग 25 हजार आरटीसी बसों पर प्रचार पोस्टर लगाने का सुझाव दिया।