ऑटो चालकों से किए वादे पूरे करे सरकार : केटीआर
हैदराबाद, प्रतिदिन किसी एक मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए विरोध स्वरूप विधानसभा में प्रवेश कर रहे मुख्य विपक्षी दल भारत राष्ट्र समिति (भारास) के विधायकों व विधान परिषद सदस्यों ने आज ऑटो ड्राइवरों द्वारा की गई आत्महत्याओं व समस्याओं को लेकर सरकार पर दबाव बनाने के उद्देश्य से ऑटो ड्राइवरों की खाकी वर्दी पहनकर ऑटो चलाते हुए रैली के रूप में विधानसभा परिसर में प्रवेश किया।
भारास कार्यकारी अध्यक्ष व विधायक कार्यकारी अध्यक्ष कल्वाकुंट्ला तारक रामाराव, विधायक व पूर्व मंत्री टी. हरीश राव सहित बीआरएस विधायक आदर्शनगर एमएलए क्वार्टर्स से बीआरएस जनप्रतिनिधियों ने ऑटो चलाते व ऑटो में बैठकर विधानसभा व विधान परिषद परिसर में पहुंचे और सरकार पर ऑटो चालकों से चुनाव पूर्व किए वादे पूरे करने में विफल होने का आरोप लगाते हुए सरकार विरोधी नारे लगाए।
केटीआर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चुनाव के पहले कांग्रेस ने 8 लाख ऑटो ड्राइवरों से कई वादे किए जिन्हें पूरा नहीं किया जिसके कारण 93 ऑटो चालकों ने आत्महत्याएं करके जानें दीं है। यह आत्महत्या नहीं सरकारी हत्या है। उन्होंने सरकार से ऑटो चालकों को 12 हजार रुपये देने के वादे को पूरा करने तथा आत्महत्या करके जान देने वाले ऑटो चालकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देकर सहारा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि गत विधानसभा सत्र के दौरान ही सरकार को आत्महत्याएं करने वाले ऑटो ड्राइवरों की सूची दी गई थी लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। उन्होंने ऑटो चालकों से आत्महत्याएं नहीं करने का आह्वान किया और भरोसा दिलाया कि बीआरएस ऑटो चालकों के साथ खड़ी है और न्याय दिलाने तक पीछे नहीं हटेगी।