विजयोत्सव पर श्वेत पत्र जारी करे सरकार : भाजपा
हैदराबाद, भाजपा प्रदेश महासचिव डॉ. कासम वेंकटेश्वरुलू ने कांग्रेस सरकार के 1 वर्ष का कार्यकाल पूरा किए जाने पर मनाए गए विजयोत्सव पर जनता के धन का दुरूपयोग किए जाने का आरोप लगाया। साथ ही माँग की कि विजयोत्सव पर सरकार ने कितना खर्च किया है, इस पर सविवरण श्वेत पत्र जारी करे।
भाजपा मुख्यालय श्यामा प्रसाद मुखर्जी भवन में ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष आनंद गौड़ के साथ मीडिया को संबोधित करते हुए डॉ. कासम वेंकटेश्वरुलू ने कहा कि जानकारी मिली है कि कांग्रेस सरकार ने विजयोत्सव पर 100 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। अब प्रश्न यह है कि कांग्रेस ने चुनाव के पहले जनता से जो वादे किए थे, उन्हें निभाने के लिए पैसा नहीं है, लेकिन विजयोत्सव मनाने के लिए इतना पैसा कहाँ से आया? उन्होंने प्रश्न किया कि विजयोत्सव पर सरकारी खजाने से जनता का धन खर्च करने हेतु क्या सरकार ने कोई जीओ जारी किया। कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद गत मार्च से कई कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए हैं, जो रिटायरमेंट बेनिफिट के लिए सचिवालयों के चक्कर काट रहे हैं। उनका पैसा देने की मानवता भी सरकार नहीं दिखा पा रही है। उन्होंने कहा कि सत्ता में आते ही राज्य में बेल्ट शॉप्स (शराब की देसी दुकानें) सभी बंद करने का वादा सरकार ने किया था, लेकिन सरकार इन्हें बंद करने के बजाए प्रोत्साहन दे रही है।
हर बोतल पर 10 रुपये अतिरिक्त वसूलने के लिए स्टिकर लगाने के आदेश देकर दुकानों पर अधिकारियों से छापे तक मारने का अधिकार छीन लिया है। उन्होंने कहा कि वेतन तक देने के लिए पैसा नहीं हैं, लेकिन बड़े-बड़े कॉन्ट्रैक्टरों को हजारों करोड़ रुपये देकर कमीशन लिया जा रहा है। यह कमीशन की सरकार बन चुकी है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये देने का वादा किया था, जिसे निभाया नहीं गया। बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता 4 हजार रुपये प्रति माह देने का वादा था। इसी प्रकार बटाई किसान को वर्ष में 15 हजार रुपये तथा खेत मजदूर को वर्ष में 12 हजार रुपये देने का वादा नहीं निभाया गया। तेलंगाना के अमर शहीदों के परिजनों को 2,500 रुपये प्रति माह देने का वादा भी नहीं निभाया गया। टॉलीवुड अभिनेता मोहनबाबू द्वारा मीडियाकर्मियों पर हमला किए जाने के मुद्दे पर चिंता जताते हुए उन्होंने कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि सरकार इसे गंभीरता से ले और कानून के तहत कदम उठाए।