जातिगत जनगणना की जानकारी सार्वजनिक करें सरकार : कविता

हैदराबाद, तेलंगाना जागृति की संस्थापक व विधान परिषद सदस्य के. कविता ने पिछड़ा वर्ग को 42 प्रतिशत आरक्षण देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी सरकार द्वारा कराई गई जातिगत से संबंधित जानकारी सार्वजनिक करने की माँग की।
कविता ने बंजारा हिल्स स्थित आवास पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि जनगणना का डेटा यदि सार्वजनिक किया गया, तो दिया जा रहा आरक्षण कितना पारदर्शी है पता चल जाएगा। दरअसल कांग्रेस सरकार पिछड़ा वर्ग को 42 प्रतिशत आरक्षण देने के प्रति कटिबद्ध नहीं है।
कविता ने कहा कि विधानसभा पारित बीसी बिल, जिसे केंद्र ने पारित तक नहीं किया, के नाम पर कांग्रेस धोखा दिया जा रहा है। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि कांग्रेस के धोखे को पहचानें। दरअसल कांग्रेस को चाहिए कि केंद्र पर दबाव बनाए और बीसी बिल पारित करवाने के बाद चुनाव में जाए।
कविता ने कहा कि 8 अक्तूबर को कोर्ट का निर्णय आने के बाद ही तेलंगाना जागृति अपना निर्णय व कार्ययोजना स्पष्ट करेगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि बीसी वर्ग के साथ अन्याय किया गया, तो जागृति चुप नहीं बैठेगी।
यह भी पढ़ें… अलाई-बलाई 2025: तेलंगाना की संस्कृति और भाईचारे का प्रतीक
कविता ने भाजपा और कांग्रेस की आलोचना की
कविता ने भाजपा से भी प्रश्न किया कि पिछड़ा वर्ग आरक्षण बिल को लेकर उसकी भी जिम्मेदारी है। भाजपा बीसी बिल पास करेगी या नहीं, इसका जवाब दें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के पास लंबित बीसी बिल को पास कराने के बजाय भाजपा लोकतंत्र की खिल्ली उड़ा रही है।
कविता ने भाजपा सांसद ईटेला राजेंदर की आलोचना करते हुए कहा कि चुनाव में नहीं जाने और पैसा खर्च न करने की सलाह दे रहे ईटेला राजेंदर ने चुनाव के परिणाम आने के बाद भी कैंसल कराने का जो बयान दिया है, उसके लिए पिछड़ा वर्ग से सार्वजनिक तौर पर माफी माँगें।
कविता ने कालेश्वरम लिफ्ट सिंचाई परियोजना को लेकर कहा कि इसके ढह चुके 2 पिल्ल्स की 2 सालों से मरम्मत तक नहीं करने वाली कांग्रेस सरकार किसानों को सिंचाई जल तक नहीं देकर परेशान कर रही है। कांग्रेस को किसानों का श्राप अवश्य लगेगा। उन्होंने कहा कि सिंचाई जल और यूरिया के लिए किसानों को कांग्रेस सरकार तरसा रही है, जो उसे महंगा पड़ेगा।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





