जैन भवन में शासन स्पर्श शिविर संपन्न
हैदराबाद, श्री राजस्थानी जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ के तत्वावधान में जैन भवन, सिकंदराबाद में शासन स्पर्श शिविर संपन्न हुआ। महामंत्री राजेंद्र मुथा ने बताया कि अभिनंदनचंद्रसागरजी म.सा. आदि ठाणा-5 की निश्रा में पाँच दिवसीय शिविर में 120 बालकों ने आध्यात्मिक अभ्यास किया।
शिविर में बच्चों को पूजा, सेवा, प्रतिक्रमण, बियासणा, महासत्तावधानी का अभ्यास एवं प्रयास, सीखना, धर्म के प्रश्न-उत्तर, वाचना, सामायिक, गाता एवं स्तवनों का अभ्यास, सरस्वती साधना, रात्रि भक्ति आदि कई विषयों का अभ्यास कराया गया। शिविर के अंतर्गत एक बार के बियासना के लाभार्थी मानकचंद लक्ष्मीचंदजी समदरिया रहे।


यह भी पढ़ें… जेसीआई बंजारा हैदराबाद 9वीं आम सभा आयोजित
प्रतिदिन बियासना की पुरसगारी में आदिजिन युवा मंडल के दिनेश खिंवसरा, निखिल गोलेच्छा, अंकित मुथा, योगेंद्र समदरिया, संयम पारख, मयंक पारख, देवेंद्र समदरिया, मोहित मुथा, राकेश झाबक, वंश दोषी, गौरव शाह, संजय भंडारी, अक्षत पोरवार, वरद पोरवार, विनय रांका, जीनेश कटारिया, राज पगारिया, प्रेम मरलेचा एवं भैरूलाल ने सहयोग दिया। अवसर पर श्री संघ के अध्यक्ष योगेश खरगांधी, महामंत्री राजेंद्र मुथा व अन्य उपस्थित थे।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





