भू-भारती को राज्यपाल की मंजूरी
हैदराबाद, राज्य सरकार के प्रतिष्ठित भू-भारती कानून को राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा ने स्वीकृति दे दी है।राजस्व, आवास, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी ने बताया कि ऐतिहासिक भू-भारती अधिनियम को मंजूरी दिए जाने के बाद अब सरकार इसे जल्द से जल्द लागू करने की दिशा में आगे बढ़ेगी।
उन्होंने अधिकारियों को इस अधिनियम को यथाशीघ्र लागू करने के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया।राज्यपाल द्वारा अनुमोदित भू-भारती अधिनियम की एक प्रति प्रधान राजस्व सचिव नवीन मित्तल ने आज सचिवालय में मंत्री को सौंपी। इस मौके पर पोंगुलेटी ने बताया कि भू-भारती अधिनियम तेलंगाना की भूमि समस्याओं का स्थायी समाधान कर जनता को यथाशीघ्र बेहतर और व्यापक राजस्व सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से लाया गया है।