गुजराती सेवा मंडल की वार्षिक सभा सम्पन्न

हैदराबाद, सिकंदराबाद झीरा स्थित श्री गुजराती सेवा मंडल की 101वीं वार्षिक सभा अध्यक्ष घनश्याम पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति में श्री गुजराती सेवा मंडल के मानद सचिव जनकभाई ब्रह्मभट्ट ने बताया कि सिकंदराबाद स्थित गुजराती स्कूल प्रांगण में श्री गुजराती सेवा मंडल की वार्षिक सभा एवं चुनाव सम्पन्न हुए। अवसर पर आयोजित चुनाव में चुनाव अधिकारी महेन्द्र कपासी ने 4 उम्मीदवारों कौशल पटेल, दिनेश लालगुरु, दिनेश नीलकंठ, अजय ओझा के निर्विरोध चुने जाने की घोषणा की।

घनश्याम पटेल ने सभी सदस्यों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मंडल की स्थापना करीब 8 दशक पहले की गई थी। मंडल द्वारा 1939 में स्कूल की स्थापना की गई तथा वर्ष 1964 में बड़ी रकम जमाकर निरंतर आय के लिये हॉल, अतिथि गृह, गोडाउन इत्यादी बनाए गए। मंडल द्वारा समय-समय पर विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।

मानद मंत्री जनक ब्रह्मभट्ट ने वार्षिक गतिविधियों की जानकारी दी। साथ ही समाज द्वारा हाल ही में प्रारंभ की गयी योजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि श्री गुजराती सेवा मंडल की मेड़चल रावलकोट ग्राम स्थित समाज की 5 एकड़ जमीन पर समाजबंधुओं के लिए प्लाट्स बनाकर उचित दर पर बिक्री का निर्णय लिया गया। रावलकोट वेंचर में सी.सी. रोड, ड्रेनेज, कम्पाउंड वॉल आदि की व्यवस्था समाज की ओर से की जाएगी।

Ad

यह भी पढ़ें… श्री गुजराती प्रगति समाज की वार्षिक साधारण सभा एवं चुनाव संपन्न

जीमेक बैंक की वार्षिक सभा में 9.95% लाभांश घोषित

योजना के संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए समाज कार्यालय अथवा मानद मंत्री से संपर्क किया जा सकता है। श्री गुजराती सेवा मंडल की वार्षिक साधरण सभा के पश्चात समाज की अन्य संस्था दि गुजराती म्यूच्यली ऐडेड कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी (जीमेक बैंक) की तीसरी वार्षिक सभा का आयोजन किया गया। इसमें सदस्यों को शेयर कैपिटल पर 9.95 प्रतिशत लाभांश (डिवीडन्ड) की घोषणा की गयी।

अवसर पर उपाध्यक्ष जयंती पटेल, ट्रस्ट चेयरमैन शिवगणभाई पटेल, ट्रस्ट सचिव जसभाई पटेल, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र कोटक, हितेश महेता, विष्णु पटेल, हरीश दवे, प्रदीप चोकसी, कौशल शाह, तरुण महेता, अजय ओझा, डी.डी. पटेल, दिनेश पटेल, लव फॉर काऊ फाउंडेशन के जसमत पटेल, रिद्धीश जागीरदार, आर.के. जैन एवं अन्य उपस्थित थे।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button